रांची (RANCHI): कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को रांची पहुंचेंगे. जहां उनकी ओर से पूरी तरह ग़ैर राजनीतिक बताया जा रहे संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं राहुल गाँधी के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल होंगे. वहीं राहुल गांधी के राँची दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के साथ बैठक कर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी बात हो सकती है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार 19 अक्टूबर को राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान से दो बजे रांची पहुंचेंगे. जहां कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ही स्वागत करेंगे. इन सब के बाद तक़रीबन शाम 4 बजे जैप सौर्य सभागार में राहुल गांधी संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे.
रिपोर्ट: महक मिश्रा