देवघर(DEOGHAR) : झारखंड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज हो चुका है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने पाकुड़ से न्याय यात्रा शुरू की. जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस न्याय यात्रा में राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहे. चंपई सोरेन की मौजूदगी से न्याय यात्रा में चार चांद लग गया. इस दौरान राहुल गांधी और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा गोड्डा से शुरू होगी, जो सरकंडा चौक होते हुए सकरी पहुंचेगी. जहां राहुल गांधी का स्वागत आदिवासी समाज की ओर से किया जाएगा. इसके बाद कोठिया मोड़ होते हुए शंभुनेश्वर नाथ मोड़ पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद मोहनपुर होते हुए देवघर पहुंचेगी.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे राहुल गांधी
देवघर में पहली बार राहुल गांधी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना 30 मिनट तक राहुल गांधी पूजा-अर्चना करेंगे.देवघर में उनकी न्याय यात्रा कुल छह घंटे की रहेगी. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा पर निकलेंगे. इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जाता है कि टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे, इसके जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे राहुल गांधी न्याय यात्रा के साथ डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक से रोहिणी होते हुए देवीपुर, बुढ़ेई, भिरखीबाद होते हुए मधुपुर के जगदीशपुर पहुंचेंगे. शाम पांच बजे जगदीपुर में यात्रा का ठहराव होगा व इस दौरान चौक-चौराहों पर राहुल गांधी का स्वागत होगा. जगदीशपुर से निकलकर राहुल गांधी हरकट्टा, धनबाद में रात्रि विश्राम करेंगे.
देवघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जगह-जगह पर रूट लाइन में दंडाधिकारी सहित सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. रूट लाइन को सील करने के लिए करीब 20 ड्रॉप गेट बेरियर लगाये गये हैं. पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. करीब 300 से अधिक अतिरिक्त पुलिस फोर्स सहित बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया है. यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सौ पुलिसकर्मी को लगाए गए हैं. इसके अलावा बाबा मंदिर के समीप के भवनों व कार्यक्रम स्थल वीर कुंवर सिंह चौक के समीप के भवनों में भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग में वरीय पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर