टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-देश में जी-20 का आय़ोजन हो रहा है. इस बीच बेल्जियम दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने इसी के साथ एकबार फिर विदेश की धरती पर कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दे रही है, वो सिर्फ अपने कुछ खास लोगों की ही बात सुनती हैं.
भारत में माहौल बिगाड़ने का हो रहा काम
बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में राहुल ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में लगातार माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. देश में अल्पसंख्कों पर हमले हो रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार अपने कुछ खास लोगों को ही मदद कर रही है. उदाहऱण के तौर पर अडाणी का नाम लिया और कहाकि उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा है. बेल्जियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कांग्रेस नेता सवाल किया गया कि क्या वे देश का नाम भारत करने का पक्ष मं है. तो उनका जवाब दे की ये केवल सरकार पर निर्भर करता है कि क्या नाम देश का चाहती है. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार ये सब लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए कर रही है.
रुस-यूक्रेन जंग पर सरकार को समर्थन
रुस औऱ यूक्रेन के बीच साल भर से ज्यादा वक्त से चल रहे जंग पर राहुल ने मोदी सरकार के कदम का समर्थन किया . उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरा विपक्ष भारत की वर्तमान स्थिति से सहमत है. सरकार इस जंग को लेकर जो रुख अपनायी हुई है. हम उनके साथ है.
आपको बता दे अपने विदेश दौरे में राहुल गांधी पहले भी मोदी सरकार के खिलाफ हमले बोलते रहें है. उन्होंने भाजपा की सरकार की कड़ी आलोचना विदेशी जमीन से की है . इसबार फिर वे बेल्जियम दौरे में केन्द्र सरकार को घेरा है.