रांची (RANCHI): सात सितंबर,2022 को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पद यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा की पहली वर्षगांठ को लेकर झारखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दिन को बेहद ख़ास बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है. इसके तहत झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी सात सितंबर को रांची पहुंचेंगे .बता दें कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शहीद स्थल से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल तक पदयात्रा करेंगे. इस पदयात्रा में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शामिल होंगे.
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई अहम बैठक
भारत जोड़ो पद यात्रा की पहली वर्षगांठ को खास बनाने के लिए कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई थी. इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,खिजरी विधायक राजेश कच्छप , महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह,और अन्य कांग्रेसी शामिल रहे.सात सितंबर को कैसे खास बनाया जाए, उसको लेकर रणनीति तैयार की गई अलग-अलग जगह कार्यक्रम रखे गए हैं जिनमें कांग्रेस के उद्देश्यों को लोगों के समक्ष रखा जाएगा.
बैठक में क्या कुछ निर्णय लिया गया है
भारत जोड़ो पद यात्रा की पहली वर्षगांठ को लेकर राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी जगह पर इस दिन को ख़ास बनाया जाएगा जिसको लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है.देश में नफरत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.उसके खिलाफ राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर यह संदेश दिया कि प्रेम और भाईचारे की राह पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता है. जबकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो पद यात्रा झारखंड से नहीं गुजरी थी.बावजूद इसके झारखंड में पहले वर्षगांठ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.कार्यक्रम को बड़ा बनाने का प्रयास किया गया है.