रांची(RANCHI): राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी की रहने वाली रहनुमा और आमरीना का चार दिनों बाद सुराग मिल गया है. रांची पुलिस ने दोनों लड़कियों को कर्नाटक से बरामद कर लिया है. लड़कियों के मिलने की सूचना मिलते ही मां बाप के चेहरे पर खुशी लौटी है. दोनों लड़कियों की लापता की खबरें पूरे झारखंड में आग की तरह फैली, मंत्री तक परिजन से मिले और आश्वासन दिया. अब दोनों बहनें पांचवे दिन वापस रांची लौटेंगी.
दरअसल बीते शनिवार को दोपहर करीब एक बजे से रहनुमा और आमरीना लापता हुई थी.दोनों सगी बहन है और आधार कार्ड में सुधार कराने काटा टोली के मंगल टावर गई थी. इसके बाद आधार सेंटर से बाहर भी आई और फिर कोई पता नहीं चला. इस बीच ही एक फोन पीता के पास आया और अमरीना ने रोते हुए कहा ऑटो कहीं लेकर जा रहा है. बहन को मार दिया है. इसके बाद परिवार के लोग बेचैनी में कांटाटोली की ओर भागे. तुरंत पुलिस को भी सूचना दी.
इसके बाद आईजी अखिलेश झा ने एक मीटिंग कर दो डीएसपी और आठ थानेदार की टीम बनाई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच को आगे बढ़ाया. जिसके बाद कई जानकारी मिली. डिजिटल उपकरण से ट्रैस कर आखिर में उसके तक पहुंच गए है. अब इस मामले में जब पुलिस कर्नाटक पहुंचे तो दोनों लड़कियों के साथ एक लड़के को भी बरामद किया है. इस पूरे मामले में जल्द रांची पुलिस खुलासा करेगी.
पुलिस की कार्रवाई इस मामले में तेज थी. खुद सिटी एसपी ने दावा किया था की एक से दो दिन में बरामद किया जाएगा.साथ ही कहा कि था बेटी हम सब की है. उसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस लड़कियों के करीब पहुंच गई है. कई जानकारी उनके पास मौजूद है. इसके बाद मंत्री और नेता पीड़ित परिवार के पास पहुंचे तो उन्होंने भी दावा किया था की 48-72 घंटे में खोज लिया जाएगा. सीएम साहब इस मामले में खुद मोनेटरिंग कर रहे है.