☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

रघुवर दास ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, कमलदेव गिरी हत्याकांड के लिए सीबीआई जांच की मांग, जानिए पूरी खबर

रघुवर दास ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, कमलदेव गिरी हत्याकांड  के लिए सीबीआई जांच की मांग, जानिए पूरी खबर

रांची(RANCHI): चर्चित कमलदेव गिरी हत्याकांड मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. मालूम हो कि हिंदूवादी नेता कमल देव गिरि की हत्या हुए एक महीने हो गया. 12 नवंबर शाम करीब 6 बजे अपराधियों ने बम और गोली मारकर भारत भवन चौक में कमल देव गिरि की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा हत्या आरोप में सतीश प्रधान समेत नौ लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी. इसी मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर चक्रधरपुर के युवा नेता कमलदेव गिरि की हत्या की जांच सीबीआई से करने की मांग की है. आईए जानते हैं अपने पत्र में पूर्व सीएम ने क्या लिखा

नाकाम रही है पुलिस

अपने पत्र में रघुवर दास ने लिखा है कि चक्रधरपुर के रहनेवाले कमल देव गिरी जो की एक हिंदुवादी नेता थे. अपने क्षेत्र में समाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यों में काफी रुचि लेते थे. चक्रधरपुर, प०सिंहभूम के सभी लोगों का जुड़ाव इनसे रहा है. स्व.  गिरि की क्षेत्र में लगाव एवं लोकप्रियता एक समुदाय को बर्दाश्त नहीं हो रही थी. वे लोग इन्हें अपने अवैध एवं असंवैधानिक गतिविधियों के मार्ग में रोड़ा समझते थे. इन्हें रास्ते से हटाने के लिए इनकी 12 नवंबर शनिवार संध्या में बोतल बम मारकर हत्या कर दी, जब वे चक्रधरपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर वापस घर लौट रहे थे. गिरि की हत्या के बाद पूरे चक्रधरपुर समेत आस-पास के जिलों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया. राज्य के उभरते नेता की सरेआम हत्या से लोग काफी दुःखी हैं. स्व.  गिरि की हत्या के विरोध में 15 नवंबर को चक्रधरपुर बंद का व्यापक रूप से असर रहा. इनकी हत्या करने वाले द्वारा चक्रधरपुर में डर का माहौल कायम किया जा रहा है. पुलिस इनकी हत्या में शामिल अपराधियों को अब तक चिन्हित कर गिरफ्तार करने में नाकाम रही है.

पहले ही धमकी दी गई थी पुलिस ने नहीं दिया कोई ध्यान

अपने पत्र में दास ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृहमंत्री को लिखा है कि उल्लेखनीय है कि कमलदेव गिरि एक सामाजिक, धार्मिक युवा हिन्दूवादी नेता थे. इन्हें हत्या के 15 दिन पूर्व फोन पर अज्ञात अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी,  जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित थाने एवं SP/DC प० सिंहभूम को दी थी.  अपने ऊपर कोई अनहोनी घटना घटित होने का संकेत देते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा मांगी थी. स्व० गिरि के इन तथ्यों को पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील होकर संज्ञान में ले लिया गया होता तो उनकी हत्या नहीं होती.

हेमंत सरकार पर भी साधा निशाना

रघुवर ने सत्तारूढ़ सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि गिरि के हत्यारे की अभी तक पहचान कर गिरफ्तारी नहीं होना राज्य की सत्तारूढ़  हेमन्त सोरेन सरकार द्वारा संरक्षण एवं मिलीभगत परिलक्षित होती है.  गिरि की हत्या की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है. वर्तमान सत्तारूढ़ दल राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं / हिन्दूवादी नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कराने पर आमादा हो गई है. गिरि की हत्या में भाड़े के दुर्दांत अपराधियों का सहयोग लेने की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ऐसी घटनाओं के मामले में मूकदर्शक बन बैठी है.

अपनी सरकार के काम का दिया हवाला

यहाँ पर यह भी उल्लेख करना उचित है कि तीन वर्ष पूर्व पिछली भाजपा सरकार द्वारा राज्य एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में राज्य के सभी जिलों में लगभग 1000 दुर्दांत अपराधियों व नक्सलियों पर सीसीए / एनएसए लगाकर राज्य की जेलों में बंद किया गया था. अपराधियों की स्पीडी ट्रायल के माध्यम से न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध वादों की सुनवाई कर कानून एवं विधि व्यवस्था को काफी नियंत्रित किया गया था. इस व्यवस्था से राज्य में अपराध का ग्राफ काफी कम हो गया था. उक्त अवधि में सीसीए / एनएसए के नाम से अपराधियों में भय उत्पन्न हो गया .

हत्या को बताया राजनीति से प्रेरित

हिन्दूवादी युवा नेता  कमलदेव गिरि की निर्मम हत्या राजनीतिक हत्या है. इसमें संलिप्त व्यक्तियों की पहचान केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा कराने की आवश्यकता है ताकि इस हत्या को अंजाम देनेवाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जा सके. अतः मेरा अनुरोध है कि कमलदेव गिरि की हत्या की जांच केन्द्रीय अन्वेषन ब्यूरो (CBI) से कराने तथा इस जघन्य हत्या में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीप दण्ड विधान की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करने की कृपा की जाए.

Published at:19 Dec 2022 03:53 PM (IST)
Tags:THE NEWS POST JHARKHAND NEWS KAMAL DEV GIRI CHAKRADHAR PUR NEWS
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.