जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में दो गुटों के बीच हिंसा मामले में भाजपा पार्टी के नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जेल भेजा था, आज भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास घाघीडिह जेल पहुंचे, इस दौरान रघुवर दास ने जेल में बंद भाजपा के नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से पूरे घटना की जानकारी ली.
डीजीपी से बात कर सुपरविजन करने का दिया निर्देश
मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले पर संज्ञान लेते हुए झारखंड के डीजीपी से फोन पर वार्ता किया और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी. रघुवर दास ने राज्य के डीजीपी से बात करते हुए कहा कि दोषियों को पुलिस छोड़े नहीं मगर निर्दोषों को जिस तरह जेल भेजा गया है, वह गलत है. डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर सुपरविजन करते हुए डीआईजी को जांच करने का निर्देश दिया जाएगा.
तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हेमंत सरकार
वहीं रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता हूं कि उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री सवा तीन करोड़ जनता ने बनवाया है. सिर्फ एक धर्म के प्रति काम ना करें, हेमंत सोरेन लगातार झारखंड में तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, झारखंड के अन्य जिलों में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है, हेमंत सोरेन जी अभी भी समय है संभल जाइए नहीं तो इसका नतीजा गलत होगा. जनता कभी आपकों माफ नहीं करेगी, जिस तरह से राज्य के जिलों में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और जमशेदपुर समेत अन्य जिलों में भी हेमंत सोरेन के तुष्टिकरण की राजनीति के दबाव में पुलिस जो कार्य कर रही है वह ठीक नहीं है.
रिपोर्ट. रंजित ओझा
