जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बिरसानगर गुड़िया मैदान में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसमें झारखंड के पूर्व सीएम सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो समेत हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. रघुवर दास ने इस अवसर पर तमाम लोगों को बधाई देते हुए हर व्यक्ति को योग के प्रति जागरूक होने की अपील की.
पूर्व सीएम के साथ सांसद ने भी किया योग
रघुवर दास ने कहा कि आज विश्व योगा दिवस का क्रेज देश ही नहीं, विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगा को विदेशों तक पहुंचाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने योग का प्रस्ताव रखा और 175 देशों ने इसे स्वीकार किया. जो देश के लिए गर्व की बात है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा