देवघर(DEOGHAR): दूसरी बार भी भाजपा का टिकट नही मिलने से नाराज चल रहे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राज पलिवार को मनाने का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से गंगा नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 2021 के उपचुनाव में भी राज पलिवार की जगह गंगा नारायण सिंह को ही टिकट दिया था, लेकिन वे मंत्री हफिजुल हसन से हार गए थे.
लक्ष्मीकांत वाजपेई ने किया राज पलिवार से औपचारिक मुलाकात
लगातार दो बार से टिकट नही मिलने पर बगावत का बिगुल फूंकने वाले पूर्व मंत्री राज पलिवार के देवघर स्थित आवास पर भाजपा के झारखंड संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई पहुंचे. जहां उनकी राज पलिवार से औपचारिक मुलाकात हुई. राज पलिवार ने विगत दो दिन पूर्व झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अल्टीमेटम दिया था कि दो दिनों के अंदर पार्टी विचार करें नहीं तो वह ठोस कदम उठाएंगे. इसी के तहत आज लक्ष्मीकांत वाजपेई उनके आवास पहुंचे.
जल्द ही आगे कोई बेहतर विकल्प जाएगा निकाला
लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मुलाकात के बाद कहा कि राज पलिवार पार्टी के सक्रिय और जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं. उनके मान सम्मान का पार्टी सदैव ख्याल रखेगी, अभी उनसे सुखद बातचीत हुई है. जल्द ही आगे कोई बेहतर विकल्प निकाला जाएगा. वहीं इस बीच बातचीत के बाद पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि उनके आवास पर झारखंड के संगठन मंत्री आए थे, उनके समक्ष उन्होंने अपनी बातें रखी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी बातों पर कोई संतोषजनक विचार किया जाएगा. इधर, राज पलिवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया है. अब देखना है कि राज पलिवार 29 तारीख तक नामांकन पत्र दाखिल करते हैं या नही. अगर दाखिल करते हैं तो भाजपा के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है. ऐसे में भितरघात की प्रबल संभावना बन सकती.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा