धनबाद(DHANBAD):पुटकी के भगा बांध में सोमवार को फिर बवाल हुआ. ईगल आउटसोर्सिंग में सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नशा उन्मूलन महिला समिति का जुलूस पहुंचते ही वहां बावल की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने जुलूस में शामिल दो नकाबपोश युवकों को हिरासत में लिया .एक युवक के पास से पुलिस को एक पिस्टल मिला. पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई. आंदोलनकारी महिलाएं आक्रोशित हो गई. पुलिस और महिलाओं के बीच नोक झोंक भी शुरू हो गई. भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने जुलूस में शामिल महिला पुरुषों को खदेड़ दिया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खड़े सात स्कूटर वह बाइक को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां से भी पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. इस दौरान दो बम के विस्फोट करने की बात भी सामने आई है.
पुलिस ने आंदोलनकारी के टेंट को भी हटा दिया
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. पुलिस ने आंदोलनकारी के टेंट को भी हटा दिया. नशा उन्मूलन महिला समिति की अध्यक्ष सुंदरी देवी के नेतृत्व में महिलाओं का जुलूस कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंचा. महिलाएं अपनी मांगों के समर्थन में आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट पर नारेबाजी कर रही थी. आंदोलन को देखते हुए कई थानों की पुलिस और वरीय पुलिस अधिकारी वहां मौजूद थे. महिला नेत्री सुंदरी देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया और कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे. तभी पुलिस आउटसोर्सिंग कंपनी के इशारे पर लाठी के बल पर उन लोगों को भगा दिया.
मामले को लेकर पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है
नेत्री का कहना है कि जिस युवक को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा है ,उससे समिति का कोई लेना-देना नहीं है .इधर ,इस मामले को लेकर पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है. कोयलांचल में पहले कोलियारियों पर कब्जे की लड़ाई होती थी. लेकिन अब आउटसोर्स कंपनियां निशाने पर आ गई हैं .लगातार आंदोलन होते हैं. यह आंदोलन मजदूर करते हैं अथवा उनसे कराया जाता है, यह एक अलग सवाल है. हालांकि एसएसपी का कहना है कि हंगामा करने वाले मजदूरों को कोयले की लोडिंग से ना मतलब होता है ना खदानों से. बाहरी लोग उन्हें पैसा देकर बुलाते हैं और हंगामा कराते हैं. भागा बांध में सोमवार को हुए बवाल के पीछे क्या वजह है, यह तो पुलिस के जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा .लेकिन हाल के दिनों में ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो