देवघर (DEOGHAR): गरीब और निम्न वर्ग के लोगों के लिए राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है.लेकिन पिछले 1 वर्ष से कई समस्याओं से जन वितरण दुकानदार जूझ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की नीति के खिलाफ आगामी 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.ऑल इंडिया फेयर प्राइस संघ के आह्वान पर देवघर जिला के जन वितरण दुकानदारों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है.आगामी 1 जनवरी से गरीब को मुफ्त खाद्यान्न आपूर्ति पर ग्रहण लग जाएगा.
10 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा हड़ताल
देवघर जिला के जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुकानदार संघ अपने कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज बैठक कर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. संघ की माने तो पिछले 12 माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न वितरण करने के बाद भी कमीशन की राशि भुगतान नहीं किया गया है. दूसरी मांगों में 300 रुपये प्रति क्विंटल खदान में कमीशन की बढ़ोतरी करने की मांग की गई है. वहीं अन्य मांगों की बात करें तो वेट मशीन या लाइसेंस नवीनीकरण सरकार स्वयं करें डीलरों पर नवीनीकरण हेतु अतिरिक्त भार नहीं सौंपा जाए.इसके अलावा डीलरों को 5% खाद्यान्न में शॉर्टेज नहीं देने का भी आग्रह किया है.सबसे बड़ी बात है जितने भी जन वितरण दुकानदार हैं. उनको 30 हज़ार रुपये प्रति माह मानदेय देने की भी मांग की गई है. इसके अलावा EPOS मशीन को 2G से 5G किया जाए. एवं इस मशीन के खराबी के पश्चात सरकार अपनी खर्चे पर मशीन एवं वैट मशीन को बनवाए. जन वितरण प्रणाली विक्रेता से खाद्यान्न वितरण के अलावे कोई कार्य नहीं लेने की भी मांग की गई है. वही NFSA खाद्यान वितरण में अग्रिम कमीशन की राशि का भुगतान पहले करने के संबंध में सरकार आदेश करे. अपनी 10 सूत्री मांगों के संबंध में संघ द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव और निदेशक को अपनी मांग पत्र जिला के उपायुक्त के माध्यम से सौपा गया है. आज की बैठक में जिला के तमाम जन वितरण दुकानदार भाग लिए.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा