रांची (RANCHI) : 60:40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा दो दिवसीय संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया गया है. बंद का आज दूसरा दिन है राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद समर्थकों ने जोर दिखाते हुए आवागमन को ठप किया और दुकानें बंद करवा दी. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो और बंद समर्थकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बंद कराने निकले. झारखंड का लाइफ लाइन एन एच 33 सहित रांची जिला के बुंडू स्थित टॉल प्लाजा कॉफी बंद समर्थकों ने जाम कर दिया. जिस कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. इसके अलावा राहे, बुंडू, सिल्ली, सोनाहातू, कांके में बंद समर्थकों ने हाथों में बांस बल्ली लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्रों की एक ही मांग है कि झारखंड की हेमंत सरकार 60:40 नियोजन नीति को रद्द कर झारखंडीयों के हित में 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करें तभी यहां के छात्रों के हितों की रक्षा हो सकती है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन