☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

गैर संचारी बीमारियों से बचने के लिए उचित खानपान जरूरी, सीएम हेमंत सोरेन ने स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड से दूर रहने की दी सलाह

गैर संचारी बीमारियों से बचने के लिए उचित खानपान जरूरी, सीएम हेमंत सोरेन ने स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड से दूर रहने की दी सलाह

रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में यूनिसेफ की ओर से "राउंड टेबल ऑन प्रीवेंटिंग चाइल्डहुड नॉन कम्युनिकेबल डिसीज थ्रू हेल्दी डाइट्स" (Round-table On Preventing Childhood Non Communicable Disease Through Healthy  Diets) आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन मौजूद रहीं.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, जीवन शैली में बदलाव, रहन-सहन, खान-पान, पर्यावरण और जेनेटिक कारणों से आज डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग और अस्थमा जैसी कई गैर संचारी बीमारियां (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. हर घर में कमोबेश ऐसी बीमारियां देखने को मिल रही है. अगर हम सभी अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क नहीं हुए तो ऐसी बीमारियां हमारी जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है.  

जीवन शैली में बदलाव लाने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी जिंदगी के लिए खतरनाक बनती जा रही कैंसर और हृदय रोग जैसी गैर संचारी बीमारियों से बचने के लिए हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने के साथ खान-पान में हेल्दी आहार का इस्तेमाल और ज्यादा से ज्यादा शारीरिक गतिविधियों (फिजिकल एक्टिविटीज) पर फोकस करने की जरूरत है. अगर हम  लापरवाही बरतते हैं तो आगे चलकर ऐसी बीमारियों के इलाज में काफी खर्च करना पड़ सकता है. वहीं, पूर्ण स्वस्थ होने की गारंटी भी नहीं दी जा सकती है.

पूरे राज्य का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाने पर जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तरह-तरह की बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. ये बीमारियां कैसे और किन लोगों को अपनी चपेट में ले रही है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए राज्य स्तर पर हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि बीमारियों का प्रॉपर ट्रीटमेंट संभव हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है ताकि लोगों को होने वाली बीमारी की पहचान करने के साथ-साथ उसके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके.  

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग बीमारियां व्याप्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां लोगों में विशेष तरह की बीमारियां ज्यादा देखने को मिलती है. सिमडेगा जैसे जिलों में सिकल सेल और एनीमिया जैसी बीमारियां आम है तो साहिबगंज और संथाल परगना के हिस्सों में कालाजार का प्रभाव ज्यादा है. ऐसी और भी कई बीमारियां हैं, जो क्षेत्र विशेष में विशेष रूप से लोगों को हो रही है. ऐसे में क्षेत्र विशेष व वहां व्याप्त बीमारियों को चिन्हित कर उसके समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है ताकि उन इलाको में रहने वाले लोगों और उनकी आने वाली पीढियों को ऐसी बीमारियों से बचाया जा सके.

अपने खान-पान में मिलेट्स का करें उपयोग, जंक फूड्स से रहें दूर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नई-नई बीमारियों के पीछे कहीं न कहीं सबसे बड़ी वजह हमारा खान-पान है. आज ज्यादा से ज्यादा जंक फूडस का इस्तेमाल बच्चों को बीमार बना रहा है और आगे चलकर उन्हें कई गंभीर बीमारियां भी हो रही है. अगर हमें अपने आप को स्वस्थ रखना है तो अपने खान-पान में लोकल इंडिजिनस फूड्स (मिलेट्स) लेना होगा. बच्चों को जंक फूड्स की बजाय हेल्दी डाइट्स दें. आज हमें अपने फूड हैबिट्स में बदलाव लाना बेहद जरूरी है.

जन्म के साथ होने वाली बीमारियों की जांच के साथ इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बच्चों में जन्म के साथ ही कई बीमारियां हो जाती है. बीमारियों का अगर समय पर इलाज नहीं हुआ तो बच्चे की स्थिति काफी खराब हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि नवजात में होने वाली बीमारियों की प्रॉपर जांच के साथ उसका तुरंत समुचित इलाज होना चाहिये. इस दिशा में भी हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाया है, ताकि बच्चों को रोग मुक्त रख सकें. 

यूनिसेफ जैसे संस्थाओं की भागीदारी काफी सराहनीय

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के दूर- दराज के इलाको में रहने वाले गरीब ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में यूनिसेफ जैसी संस्थाओं की अहम भागीदारी रही है. आज राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए संकल्पित है. हमारा प्रयास है कि जंगल, पहाड़ों, तलहटी और सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इलाज की अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सकें और इसमें स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं. कई रोगों के उन्मूलन की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं.

इस कार्यक्रम में मंत्री योगेंद्र महतो, मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन समेत कई और विधायक गण व  यूनिसेफ की आस्था अलंग, डॉ. कनीनिका मित्रा व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

 

Published at:21 Mar 2025 06:29 PM (IST)
Tags:झारखंड झारखंड न्यूज़ झारखंड अपडेट रांची रांची न्यूज़ झारखंड विधानसभा यूनिसेफ राउंड टेबल ऑन प्रीवेंटिंग चाइल्डहुड नॉन कम्युनिकेबल डिसीज थ्रू हेल्दी डाइट्स सीएम हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रबीन्द्र नाथ महतो Jharkhand Jharkhand News Jharkhand Update Ranchi Ranchi News Jharkhand Assembly UNICEF Round Table on Preventing Childhood Non Communicable Diseases through Healthy Diets CM Hemant Soren Kalpana Soren Assembly Speaker Dr. Rabindra Nath Mahato
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.