धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के बाघमारा अंचल के कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. शुक्रवार की सुबह यहां दो गुटों में झड़प हो गई थी. जिसमें लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई थी. इसके बाद सदर अनुमंडल अधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा है कि बाघमारा अंचल के कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी में दिनांक 30 जून 2023 के पूर्वाह्न से ही दो पक्षों के बीच आपसी तनाव की स्थिति पैदा होने से विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी. उक्त परिप्रेक्ष्य में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो तथा लोक परिशांति बनी रहे, इसलिए उपरोक्त स्थल पर दं.प्र.सं. की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाया गया है.
आंदोलन के उद्देश्य से एकत्रित होने पर रहेगी रोक
इस निषेधाज्ञा के जारी होने के बाद उक्त क्षेत्र में 5 या उससे अधिक व्यक्तियों का आंदोलन के उद्देश्य से एकत्रित होना, किसी प्रकार का धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन, लाउडस्पीकर का उपयोग करना, हरवे हथियार एवं अग्नियास्त्र के साथ चलने अथवा उसके प्रयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध कार्य पर उपस्थित पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों के आने वाले छोटे एवं बड़े वाहन पर लागू नहीं रहेगा. साथ ही विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थान में आने जाने या अन्य व्यक्तियों के क्षेत्र से होकर अन्य कार्यों से आने जाने अथवा उक्त क्षेत्र से शव यात्रा, वैवाहिक एवं धार्मिक कार्य से जाने वाले लोगों पर भी यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. इसी प्रकार से यह प्रतिबंध सिक्खों के कृपाण धारण, नेपालियों के खुखरी धारण करने पर भी लागू नहीं होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो