नई दिल्ली (NEW DELHI) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा खाली की गई केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होने जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ इसकी भी घोषणा की गई है. वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने जा रहा है
कांग्रेस ने चुनाव की घोषणा के बाद वायनाड सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सहमति से नाम की घोषणा की गई है. प्रियंका गांधी वाड्रा प्रत्याशी घोषित की गई हैं. इसके अलावा केरल के पलक्काड विधानसभा सीट पर राहुल ममकुठाथिल को प्रत्याशी घोषित किया गया है. केरल के ही चेलाकारा विधानसभा सीट से राम्या हरिदास को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है.
वायनाड लोकसभा सीट पर क्यों हो रहा है उपचुनाव
केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी पिछले लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मार्जिन से जीते 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी यहां से चार लाख 31 हजार से अधिक मतों से जीते थे राहुल गांधी ने इस बार यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ा था. दोनों ही स्थानों पर उनकी जीत हुई थी. लेकिन उन्होंने रायबरेली की सीट रख ली. इस कारण से वायानाड लोकसभा सीट खाली हो गई.परिणाम स्वरूप यहां पर लोकसभा का चुनाव हो रहा है.