दुमका(DUMKA): दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधनी रोड स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना विद्यालय परिसर की है. मृतक का नाम मिहिर सेन है. मिहिर निजी विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ केयरटेकर के रूप में उसी विद्यालय परिसर में रहता था. आज सुबह जगने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मिहिर मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव का रहने वाला था. अगले महीने में उसकी बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन अचानक इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया.
रिपोर्ट: पंचम झा,दुमका
