धनबाद (DHANBAD) : धनबाद मंडल कारा में बंदियों को भरपेट भोजन नहीं मिलता है. निर्धारित मात्रा से कम रोटियां उन्हें परोसी जाती हैं. जांच को बनी टीम ने इस बात का खुलासा किया है. जेल आईजी के निर्देश पर बनी टीम ने धनबाद जेल में आटा सप्लाई सहित अन्य स्टॉक में गड़बड़ी पकड़ी है. टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर आईजी ने जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. साथ ही जेल अधीक्षक को दूसरी जेल में भेजने के लिए गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी लिखा है.
जेल आईजी ने लिखा प्रधान सचिव को पत्र
जेल आईजी के आदेश पर 5 और 6 दिसंबर को धनबाद मंडल कारा में 2 सदस्यीय टीम जांच को पहुंची थी. इस जांच टीम ने 12 दिसंबर को जांच रिपोर्ट सौंपी. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्धारित मात्रा से कम रोटी बंदियों को दी जा रही है. भंडार और भंडार पंजी में अंकित राशन सामग्री में भारी अंतर पाया गया है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर जेल आईजी ने प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में टिप्पणी करते हुए जेल आईजी ने कहा है कि स्टॉक पंजी में गड़बड़ी के लिए जेल अधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. अधीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें धनबाद जेल से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना चाहिए. देखना है इस खुलासे के बाद आगे क्या कार्रवाई की जाती है. वैसे धनबाद जेल में कैदियों से वसूली के भी आरोप लगते रहे हैं. धनबाद जेल से गिरोह चलाने के भी खुलासे हुए थे. कई अपराधियों को धनबाद से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था. आरोप था कि वह धनबाद जेल में रहते हुए रंगदारी उद्योग चला रहे हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद