धनबाद(DHANBAD): शनिवार को धनबाद के बैंक मोड में कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर हमले की सुपारी एक लाख सत्तर हजार में दी गई थी. झारखंड विकास मोर्चा के नेता रणजीत सिंह की हत्या में 5 वर्षों में जेल में बंद वासेपुर का रहने वाला और प्रिंस खान की चाकरी करने वाला शमशाद उर्फ विक्की ने यह सुपारी दी थी. यह खुलासा स्वयं एसएसपी ने ही बुधवार को किया. शमशाद ने दीपक अग्रवाल की हत्या के लिए एक गैंग तैयार किया था.
पुलिस ने व्हीलचेयर पर तीन अपराधियों को मीडिया के समक्ष पेश किया
पुलिस ने बुधवार को 7 लोगों को जेल भेजा. जिनमें से चार लोग दीपक अग्रवाल हमला कांड में शामिल थे. मंगलवार की देर रात को दीपक अग्रवाल पर फायरिंग करने वाला एक शूटर छोटू पुलिस से उलझ गया था. इस क्रम में उसे गोली लगी. उसका इलाज चल रहा है. वैसे बुधवार को पुलिस ने व्हीलचेयर पर तीन अपराधियों को मीडिया के समक्ष पेश किया. उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी दी. यह बात सही है कि बुधवार को एटीएस ने अगर बंगाल बॉर्डर इलाके से तीन को नहीं उठाया होता तो अपराधियों की योजना धनबाद में सीरीज किलिंग की थी. यह बात एस एसपी भी स्वीकारते हैं .लेकिन उनकी योजना क्रियान्वित होने से पहले ही वह एटीएस की पकड़ में आ गए. यह अलग बात है कि जिस दिन तीन अपराधी पकड़े गए ,उसी दिन बैंक मोड में फायरिंग की गई.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो