धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान और विकास सिंह के गठजोड़ को तोड़ने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है.इस बीच प्रिंस खान का अस्पताल में भर्ती होने का एक फोटो वायरल हो रहा है. हालाकि इसकी पुष्टि The Newspost नहीं करता है. पुलिस जल्द ही विकास सिंह और कतरास का रहने वाले नसीम अंसारी उर्फ कथित मेजर को रिमांड पर ले सकती है. इसके अलावे प्रिंस खान गैंग से जुड़े अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. पुलिस को कथित मेजर के मोबाइल में बीते एक साल में रंगदारी के लिए की गई घटनाओं के सबूत मिले है. जो अब पुलिस के हाथ लग गया है. कारोबारी को रंगदारी के लिए मैसेज , कॉल करने से लेकर घटना को अंजाम देने वाले स्थान की फोटो और वीडियो भी इसमें मौजूद है.
प्रिंस के कई करीबियों की संपत्ति का पता लगा रही पुलिस
पुलिस की नजर अब प्रिंस के लोगों की संपत्ति पर भी है. पुलिस प्रिंस खान और उसके भाइयों के साथ-साथ जुड़कर मोटी कमाई करने वाले लोगों की संपत्ति खंगालने में जुट गई है. प्रिंस के कई करीबियों की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. गैंग से जुड़े सभी लोगों के बैंक खातों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. गोविंदपुर के मयूर अस्पताल के मालिक वासेपुर निवासी खुर्शीद आलम की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में तथ्य जुटाने के बाद अब एक-एक कर कार्रवाई करने की योजना पर काम कर रही है.
बताया जाता है कि कतरास का रहने वाला नसीम अंसारी उर्फ मेजर को जब फायरिंग और बमबाजी करने के लिए लड़के नहीं मिलने लगे तो वह खुद घटना को अंजाम देने लगा. यह अलग बात है कि इसका निर्देश प्रिंस खान गिरोह के आका उसे देते थे. घटना करने के बाद वह आसनसोल अपने ससुराल चला जाता था. पुलिस फायरिंग करने वालों को खोजती रह जाती थी. लेकिन कुछ पता नहीं चलता था.
पलामू से प्रिंस खान के एक शूटर अरेस्ट
एटीएस ने भी पलामू से प्रिंस खान के एक शूटर को अरेस्ट किया था. पांच दर्जन से अधिक प्रिंस खान से जुड़े लोगों को अब तक पुलिस जेल भेज चुकी है. इधर, प्रिंस खान के दुबई के अस्पताल में भर्ती होने का फोटो वायरल हो रहा है. वह सचमुच दुबई में बीमार है अथवा किसी योजना के तहत इस तरह का फोटो धनबाद में वायरल कर रहा है. इसका पता तो जांच से ही चलेगा लेकिन इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो