जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का कल आवास मेले का आयोजन होगा. जहां कल लाभुकों के बीच मकानों की बुकिंग भी की जानी है. वहीं जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 32 फ्लैट बनना है. जिसमें 24 फ्लैट का काम शुरू हो चुका है.
7000 मकान का काम शुरु
संजय कुमार ने बताया कि अभी तक 7000 मकान का काम शुरु है, जल्द ही बाकी के फ्लैट का काम भी शुरु होगा. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री आवास योजना मेले का उद्धाटन जिला की उपयुक्त विजया जाधव करेंगी. इस मौके पर डी डी सी सहित जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कल बिरसानगर में प्रधानमंत्री योजना के तहत बन रहे फ्लैटों का बुकिंग की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह फ्लैट जिनका खुद का मकान नही है. वे गरीब तबके के लोग है वही इस योजना का लाभ ले सकेंगे. उन्होंने ने यह भी कहा कि जल्द ही बाकि बचे फ्लैटों का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि कल कुल 5 हजार लोगों को न्योता दिया गया है. कल विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट की बुकिंग शुरू होगी.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा