टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-अमेरिका की यात्रा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे. जहां मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया . पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अपने दो दिन की राजकीय यात्रा में पीएम मोदी मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे.
अल-हकीम मस्जिद का करेंगे दौरा
पीएम मोदी के काहिरा पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी राजधानी काहिरा में 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे. वह मस्जिद में करीब आधा घंटा बिताएंगे. यहां वह दाऊदी बोहरा समुदाय से भी मुलाकात करेंगे .
भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
इसके अलावा पीएम मोदी हेलियोपोलिस शहीद स्मारक भी जाएंगे, जहां वह प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से मुलाकात से पहले वहां के मंत्रियों के एक समूह के इंडिया यूनिट के साथ भी बातचीत करेंगे.