रांची(RANCHI):देश की सत्ता में बैठी भाजपा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. इसमें 10करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान पहले सदस्य के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पहले सदस्य बने है.
सदन तक पहुंचे दो सदस्य का लोग उड़ाते थे मज़ाक
लोगों को सम्बोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि कभी दो सदस्य सदन पहुंचे थे. जिसका लोग मज़ाक उड़ाते थे, लेकिन कार्यकर्ताओं के ताकत के जरिये अब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब जनसंघ या भाजपा के कार्यकर्ता को देख कर लोग कहते थे कि इनका एक पैर जेल और एक रेल में रहता है. इसका मतलब की आंदोलन करने पर जेल में डालने का काम किया जाता था. दूसरा रेल इस लिए की कार्यकर्ता हमेशा भ्रमण करता रहता है.
बूथ स्तर तक कमिटी बनाकर 33 प्रतिशत महिलाओं को जायेगा रखा
PM मोदी ने कहा कि हम भावना के साथ पार्टी में लोगों को सदस्य बनाने का काम करेंगे. बूथ स्तर तक कमिटी बनेगी. इस में 33 प्रतिशत महिलाओं को रखा जायेगा. इससे अधिकतर महिलाओं को MLA और MP बनाने में आसानी होगी. महिलाओं की योजना उनके ही साथ बना सकेंगे. महिलाओं की जो कोई कभी चिंता नहीं करता था.अब सभी जगह उनकी भागेदारी रहेगी.
रिपोर्ट:समीर हुसैन