☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

राष्ट्रपति का धनबाद आगमन : सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके, कुल 28 ऊँचे भवनों से होगी सतत निगरानी !

राष्ट्रपति का धनबाद आगमन : सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके, कुल 28 ऊँचे भवनों से होगी सतत निगरानी !

धनबाद (DHANBAD) : राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू के आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी (आईएसएम) के 45 वें दीक्षांत समारोह में आगमन को लेकर बुधवार की देर शाम उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने समारोह स्थल पर सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय पर अपने-अपने स्थान पर मौजूद रहेंगे. उपायुक्त ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने निर्धारित स्थान का भ्रमण कर लेने और आपसी समन्वय बनाने का निर्देश दिया है.  

अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी में जिला प्रशासन 

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का अभूतपूर्व स्वागत कर उनके धनबाद भ्रमण कार्यक्रम को यादगार बनाना है. साथ ही राज्य सरकार का अच्छा संदेश देना है. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर लैंडिंग, समारोह स्थल तथा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी को अपने स्थान की पहचान करने, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़क की ओर नहीं देखने, कट व ड्रॉप गेट पर कड़ी निगरानी रखने, समारोह स्थल पर छात्र,अभिभावक तथा अतिथियों को उनके गेट के अनुसार ही प्रवेश करने देने, कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिनियुक्त स्थल पर मौजूद रहने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा निर्देश दिए. 

6 सेक्टर में रहेंगे मजिस्ट्रेट व डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. इसको लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी किया है. राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर धनबाद एयरपोर्ट के आसपास समाहरणालय सहित सभी 28 ऊंचे भवनों पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट से प्रभातम मॉल तक, प्रभातम मॉल से बरटांड बस स्टैंड तक, बरटांड बस स्टैंड से रणधीर वर्मा चौक तक, रणधीर वर्मा चौक से आईआईटी आईएसएम तक, आईआईटी आईएसएम से स्टील गेट एसएनएमएमसीएच अस्पताल तक तथा स्टील गेट से गोल बिल्डिंग होते हुए मेमको मोड तक अलग-अलग सेक्टर बनाए गए है. 

सेक्टर में बाँट कर रहेगी निगरानी 
 
सभी सेक्टर में डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे.   राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक के रूट पर 7 से अधिक ड्रॉप गेट, 74 से अधिक बैरिकेडिंग व स्लाइडर लगाए जाएंगे.  इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम उपलब्ध रहेगी. वहीं आईआईटी आईएसएम एवं धनबाद एयरपोर्ट में कंट्रोल रूम रहेगा,  राष्ट्रपति के लिए एक वैकल्पिक रूट भी तैयार किया गया है, जिसमें वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट भी रहेंगे.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो  

Published at:31 Jul 2025 08:01 AM (IST)
Tags:DhanbadIIT ISMRashtraptiSurakshaTaiyari
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.