टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चैती नवरात्र की शुरुआत हो गई है. हिंदू नव वर्ष की शुरुआत पर सभी सनातन धर्मावलंबियों को 'द न्यूज़ पोस्ट.इन' की ओर से ढेर सारी शुभकामना. इसके साथ ही चैती दुर्गा पूजा के लिए पूजा शुरू हो गई है आज पहली पूजा है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है. प्रमुख मंदिरों में भीड़ देखी जा रही है. मां वैष्णो देवी के दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भीड़ को देखते हुए यहां आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्राइन बोर्ड की ओर से विशेष तैयारी की गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दी शुभकामना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को चैती नवरात्र और हिंदू नव वर्ष के मौके पर शुभकामना दी है. उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाले विशेष पर्व यह भी शुभकामना दी है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर ने भी चैती नवरात्र प्रारंभ होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवी ने हिंदू नव वर्ष की शुरुआत और चैत्र नवरात्र के मौके पर देशवासियों को शुभकामना दी है. झारखंड में भी चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष पर उत्साह और भक्ति भाव देखे जा रहे हैं. राजधानी रांची के विभिन्न मंदिरों में भक्तगण पूजा अर्चना कर रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी हिंदू नव वर्ष को लेकर उत्साह और उमंग है. कई मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी चैती नवरात्रा और हिंदू नव वर्ष पर राज्यवासियों को शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को चैती नवरात्र के शुभारंभ पर शुभकामना दी है.