रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होने वाला है. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज 19 सितंबर की शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंच रही हैं. जहां एयरपोर्ट से सीधे वह राजभवन की ओर जाएंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद 20 सितंबर की सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शामिल होंगी.
रास्ते में लगाई जा रही है बैरिकेडिंग
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. रांची जोन के DIG अनूप बिरथरे ने बताया कि, सुरक्षा के मद्देनजर 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही SP रैंक के अधिकारी को सेक्टर के तहत बांटा गया है और उसके नीचे DSP स्तर के अधिकारी रहेंगे. वहीं, राष्ट्रपति की कॉर्केट का अभ्यास किया जा रहा है और जिस रास्ते से राष्ट्रपति गुजरेंगी वहां जितने भी कट हैं वहां बैरिकेडिंग की जा रही है.