रांची(RANCHI): भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीआईटी मेसरा पहुंच चुकी हैं. बीआईटी मेसरा में शनिवार को प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई हैं. समारोह में राष्ट्रपति का स्वागत जोरों-शोरों से किया गया. कैंपस में पहुंचते ही विभिन्न विभाग के छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का राष्ट्रपति ने अवलोकन किया. बीआईटी मेसरा के इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति लगभग एक घंटे तक रुकेंगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति बीआईटी मेसरा से ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.
दरअसल, देश के बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में से एक बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा को 15 फरवरी को 70 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज 70 वर्ष पूरे होने पर बीआईटी मेसरा प्लैटिनम जुबली मना रहा है. जिसमें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई हैं. राष्ट्रपति के साथ झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे से बीआईटी कैंपस के जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में हो चुकी है. वहीं, करीब एक घंटा कार्यक्रम में रुकने के बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शनिवार रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश वर्जित कर दिए गए हैं. साथ ही राष्ट्रपति के बीआईटी मेसरा से निकलने व एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान एक घंटे तक बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाईओवर, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक और हिनू चौक तक गाड़ियां नहीं चलेगी.