रांची (ranchi): राजधानी रांची में 21 और 22 मार्च काे प्रस्तावित जी-20 बैठक की तैयारी शुरू हाे गई है. नगर आयुक्त शशि रंजन ने प्रस्तावित बैठक काे देखते हुए शहर काे साफ-स्वच्छ बनाने व सजाने पर पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की. उन्होंने कहा कि अगले तीन माह सभी पदाधिकारी मिशन मोड में काम करें.
दो शिफ्ट में पूरा कराएं काम : शशि
शहर के सभी जोन में दाे शिफ्ट में सफाई कराएं. रोजाना चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें. उन्होंने इंजीनियरिंग सेक्शन काे कहा कि सभी प्रमुख मार्गाें में खुली नालियों काे स्लैब से ढंके. एक भी नाली खुली नहीं होनी चाहिए. इलेक्ट्रिक सेक्शन इंचार्ज काे कहा कि प्रमुख सड़काें में लगे बिजली के पोल काे रोप लाइट से सजाएं. जितनी भी स्ट्रीट लाइट खराब है उसे बदले या मरम्मत कराएं.जहां नया स्ट्रीट लाइट लगाने की जरुरत है वहां लगाएं,ताकि किसी भी स्थान पर अंधेरा न हाे. प्रमुख सड़काें के किनारे की जर्जर व भद्दा दिखने वाली दीवारों पर पेंटिंग हाेगी. स्वच्छता-संस्कृति का संदेश देती कलाकृति उकेरी जाएगी. माैके पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार सहित अन्य अफसर उपस्थित थे.