टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल संकल्प यात्रा के जरिए बीजेपी में जान फूंकने की जोरदार कवायद की . इसके जरिए घूम-घूमकर आम आवाम को जोड़ने की कोशिश की . इस दौरान राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे और भ्रष्टाचार पर जमकर घेरा. अब इस यात्रा का समापन 28 अक्टूबर को होना है. इसे लेकर रांची के हरमू मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे. जो कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने और कमर कसने का संदेश देंग. जेपी नड्डा के आगमन पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश उभरेगा
हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल
झारखंड भाजपा में कई बदलाव हुए हैं, रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बना दिया गया है. वही, अमर बाउरी को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया , जबकि मांडू विधायक जेपी पटेल को सचेतक चुना गया है. इन बदलावों के जरिए यही संकेत मिलता है कि भाजपा अपनी नई टीम के साथ लोकसभा की जंग लड़ेगी . जिसकी झारखंड की एक बड़ी आबादी पर नजर है. देखा जाए तो बड़े बदलाव करकर भाजपा ने साफ कर दिया है कि, वक्त के साथ बदलाव करने से भी हिचकेंगे. बाबूलाल मरांडी को तो पूरी तरह से कमान ही सौंप दी गई है. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल ने संकल्प यात्रा के दौरान राज्य के कई विधानसभा सीटों का दौरा किया और हेमंत सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार पर जोरदार हमला बोला . राज्य में खनिजो की लूट, जमीन की लूट, बेरोजगारी और धवस्त कानून इंतजामात पर भी प्रहार किया था. हालांकि, जेएमएम की तरफ से भी बाबूलाल पर कई तोहमते लगाई गई और थाने में मामले भी दर्ज कराये गये. मालूम हो कि झारखंड भाजपा प्रभारी 17 अगस्त से संकल्प यात्रा का आगाज किया था.
70 से ज्यादा विधानसभा की यात्रा
अभी तक बाबूलाल मरांडी ने 81 विधानसभा में से 70 से ज्यादा विधानसभा की यात्रा कर भाजपा का अलख जगा चुके हैं. आठ चरणों में यह यात्रा संपन्न हो चुकी है. 28 अक्टूबर को हरमू मैदान में आयोजित होने वाली समापन सभा में छह विधानसभा सीट जिसमें रांची, हटिया, कांके, मांडर, खिजरी और तमाड़ क्षेत्र की संयुक्त सभा होगी. सभी 263 प्रखंड और 49 नगर निकाय क्षेत्र को मिलाकर 312 कलश हरमू मैदान लाया जाना है. जिसे दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा. इसका मकसद झारखंड की प्रदेश भाजपा यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि इन सभी प्रखंडों में भाजपा मजबूती से प्रचार कर रही है. यहां देखना दिलचस्प ये भी होगा कि जेपी नड्डा आखिर क्या बोलते हैं और कैसे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते और साझा करेंगे.