धनबाद(DHANBAD): आम दिनों में भी धनबाद शराब गटकने में किसी से पीछे नहीं रहता. होली में तो यह शराब पीने में समूचे झारखंड में दूसरे नंबर पर था. रांची एक नंबर पर रही तो हजारीबाग तीन नंबर पर था. अब तो नया साल '2024 की गिनती दिन नहीं बल्कि घंटे में शुरू हो गई है. नया साल में धनबाद में शराब की खूब खपत होती है. फिलहाल नया साल आने वाला है. इस वर्ष भी शराब की खूब खपत होगी. सामान्य दिनों से डिमांड अधिक होगी. इसको लेकर अवैध शराब के कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं, तो उत्पाद विभाग भी सक्रिय दिख रहा है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. धनबाद में शराब माफिया नए साल में अवैध शराब खपाने की योजना बना रखी है.
जहां छापा पद रहा मिल रही फैक्ट्री
उत्पाद विभाग की टीम जहां पहुंच रही है, शराब की खेप मिल जा रही है. धनबाद के मैथन इलाके के पतलाबाड़ी के एक घर में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर पांच लाख की अवैध नकली विदेशी शराब जब्त किया है. इस शराब में ब्रांडेड कंपनियों के बोतल शामिल है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त का कहना है कि इस नकली शराब को नए साल में मैथन के पिकनिक स्पॉट पर आने वाले पर्यटकों के बीच खपाने की योजना थी. ठेला और खोमचा के जरिये भी खपाया जा सकता था. पकड़ाए व्यक्ति ने बताया कि बोकारो से इसकी सप्लाई हुई थी. अवैध शराब की बिक्री से राज्य सरकार को नुकसान होता है.
जांच से ही पता चलेगा गुणवत्ता का
बरामद शराब गुणवत्ता के मामले में कितनी सही थी, इसका तो जांच के बाद ही पता चलेगा,लेकिन धनबाद जिले के शहरी इलाके हो या सुदूर इलाके, जब-जब उत्पाद विभाग सक्रिय होता है, शराब की खेप पकड़ी जाती है. धनबाद में बनी शराब की खेप बिहार तक जाती है. वैसे शराब सभी राज्यों की आमदनी का एक बड़ा जरिया है. जो भी हो लेकिन जिस ढंग से धनबाद के इलाके में शराब बनाई जा रही है ,किसी भी दिन किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट