☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

विश्व की सबसे ऊंची मां दुर्गा मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी पूरी, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को पहुंचने की उम्मीद,CM हो सकते हैं शामिल

विश्व की सबसे ऊंची मां दुर्गा मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी पूरी, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को पहुंचने की उम्मीद,CM हो सकते हैं शामिल

पलामू(PALAMU): जिला अंतर्गत हुसैनाबाद के बराही गांव में विश्व की सबसे ऊंची मां दुर्गा  मंदिर का निर्माण किया जाना है. मंदिर 551 फीट ऊंचाई का होगा मां दुर्गा मंदिर के बगल में ही भव्य 151 फिट का नवग्रह मंदिर निर्माण किया जाएगा. बराही में 105 फीट की भव्य दक्षिणमुखी बजरंगबली की मूर्ति स्थापित है. बराही का इलाका सोन नदी के तट पर मौजूद है. सोन नदी की दूसरी तरफ बिहार के रोहतास का गुप्ता धाम है.

मंदिर के साथ रघुकुल और अस्पताल का होगा निर्माण

बराही में विश्व की सबसे ऊंची मां दुर्गा मंदिर के निर्माण का डिजाइन चीन और बैंगलोर के आर्किटेक्ट तैयार कर रहे हैं. 10 एकड़ में मंदिर का निर्माण किया जाना है. मंदिर के अगल- बगल में गुरुकुल और अस्पताल की भी स्थापना की जायेगी. गुरुकुल में गरीब बच्चों की पढ़ाई कराने की व्यवस्था होगी और अस्पताल में इलाज भी होगा. 14 मई को मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन होगा. इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन के अलावा कई संत और महात्मा भी भाग लेंगे.

भव्य होगा मंदिर, इलाके में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विश्व के सबसे ऊंचे 551 फिट की मां दुर्गा के मंदिर निर्माण के जरूरी कागजात की प्रक्रिया की जा रही है. शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह ने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक एनओसी लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है. रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि बराही में खुदाई के दौरान मां की मूर्ति निकली थी. बराही नाम का जिक्र धार्मिक किताबों में भी है. इसके अलावा भगवान विष्णु का एक अवतार वाराह से भी नाम जुड़ा हुआ है. मंदिर के बन जाने से पूरे इलाके में पर्यटन का विकास होगा. लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इस इलाके से काशी विश्वनाथ वाराणसी और श्री बंशीधर नगर जाना भी आसान है.

बराही में विश्व के सबसे बड़े मां दुर्गा के मंदिर को राज्य सरकार पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित करेगी, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे. मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिर निर्माण हो जाने से भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन होगा. विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए सभी धर्म के लोगों का सहयोग मिल रहा है. हुसैनाबाद इलाका सांप्रदायिक सौहार्द्र का एक नमूना है.

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत कई चेहरे रहेंगे मौजूद

बराही में मां दुर्गा के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत कई चेहरे मौजूद रहेंगे. सभी कलाकारों का अलग-अलग समय पर कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान गौरंगी गौरव, करीना पांडेय भी अपना अपना कार्यक्रम देंगे.कार्यक्रम को लेकर इलाके के लोगों में काफी उत्साह है. सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है. बराही का इलाका पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनने वाला है. कुंभ की तर्ज पर श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

पूरे कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पलामू की पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन,हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो, छतरपुर के एसडीपीओ , प्रसाद यादव, आईपीएस दिव्यांश शुक्ला, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन सिंह, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पार्वती कुमारी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने हेलीपैड कार्यक्रम स्थल भूमि पूजन स्थल का जायजा लिया. आयोजकों से भी जानकारी ली. अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह व शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह भी मौजूद थे.

 

Published at:12 May 2025 02:19 PM (IST)
Tags:Preparations for Bhoomipujan for construction of world's tallest Maa Durga temple complete lakhs of devotees expected to arrive CM may attendbarahi dhampawan singh551 feet durga mata murtibhumi pujan barahi dhamdurga mata mandir japlapawan singh barahi dham14 may bhumi pujanworld's tallest durga statuemaa durga mandir japlapawan singh live programbhakti videobhumi pujan 2025barahi dham jharkhandbhojpuri star pawan singhpawan singh ke bhaktdurga murti bhoomi poojanjapla jharkhand newsbarahi dham mahotsavdurga statueworld tallest durga idol551 feet durga mata
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.