जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष कोल्हान दौरे पर है, जहां उन्होंने जमशेदपुर में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं से की मुलाकात की. आपको बताये कि जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का झारखंड में 23, सितम्बर 30 सितम्बर 6 अक्टूबर को जनसभा को सम्बोधित करेंगे, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है.
लोजपा विधानसभा चुनाव में NDA के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है
लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में NDA के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, साथ ही टिकटों के दावेदारी के साथ-साथ पार्टी को झारखण्ड में मजबूत करने का लक्ष्य भी है. लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद ने बताया कि हमारे संस्थापक रामविलास पासवान का भी सपना था कि झारखंड और उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत किया जाए, जिसको लेकर चिराग पासवान लगातार अब झारखंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और एनडीए के साथ चुनाव में अपना प्रत्याशी उतरेंगे.साथ-साथ झारखंड में अपनी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया जाएगा.
सांसद राजेश वर्मा ने क्या कहा
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि लगातार हम सभी झारखंड के विभिन्न जिलों में जाकर पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं. इस के तहत आज जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक सरयू राय समिति गज नेताओं से मुलाकात कर झारखंड विधानसभा चुनाव में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
पढें सरयू राय ने क्या कहा
वही सरयू राय ने कहा कि एक शिष्टाचार मुलाकात थी. झारखंड विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, इनका कहना है कि पार्टी को झारखंड में कैसे मजबूत किया जाए.उसी के तहत मैंने कहा कि सिर्फ चुनाव लड़ना है, बड़ी बात नहीं होती है प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी होती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा