टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-नक्सलियों के दरकते समाज्रय को अब नामोनिशान मिटाने की तैयारी में सुरक्षाबल के जवान लग गये हैं. इसके लिए लगातार उनका अभियान चल रहा और कामयाबियां भी उनके हाथ आ रही है. हाल के दिनों में इसमें काफी तेजी देखने को मिली है. हालांकि, इस दौरान कुछ जवान भी घायल हुए, लेकिन हौंसले में कमी नहीं आई. माओवादियों की मांद में घुसकर उनका ऑपरेशन चल रहा है, जो लगता है कि इसके खत्म करने के बाद ही रुकेगा.
तीन बंकर और एक ठिकाना धवस्त
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार को नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. इसमे सीआरपीएफ, कोबरा औऱ जागुआर कमांडों ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादियों) के तीन बंकर और एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया . इसके साथ ङी आईईडी बम को भी निष्क्रिय कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जंगलों में चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने अपने एक बयान में बताया कि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार से टोंटो और गोइलकेरा के नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान शुरू किया है. एसपी के बयान के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बम निरोधक दस्ते ने पांच किलो के आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने तिलाइबेरा और राजाबासा के जंगलों में नक्सलियों के तीन बंकर और एक ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया.
सुरक्षबलों के इस अभियान से नक्सली भी बौखलाए हुए हैं और उनकी वारदाते भी छिटपुट सामने आते रहती है. लेकिन, जिस तरह से सुरक्षबलों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चल रही है. इससे तो साफ है कि आने वाले वक्त में इसकी तेजी ओर देखने को मिलेगी.