देवघर(DEOGHAR): देवघर में चैती छठ की तैयारी शुरू हो गई है. आज नहाय खाय के साथ आस्था का पर्व चैती छठ की शुरुआत हो गयी है. चार दिनों तक चलने वाली इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आज के दिन व्रती कद्दू भात का पका पकवान खाती है इसके अगले दिन खरना पूजन किया जाता है. खरना के अगले दिन अस्ताचलगामी और इसके दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद चार दिवसीय पर्व की समाप्ति होती है. नहाए खाय के मौके पर देवघर में भी व्रती कद्दू और भात का भोजन बनाते नजर आयीं. परंपरा और शुद्धता को ध्यान में रखते हुए और छठ गीत गाते पकवान तैयार किया जा रहा है. नहाय खाय में कद्दू का विशेष महत्व है इसको देखते हुए बाज़ारों में ऊंची कीमत पर कद्दू की बिक्री की गई. चैती छठ,चैत्र नवरात्रि को लेकर देवघर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर