दुमका(DUMKA): दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उसी आधार पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी. पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
2 किलो गांजा के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार
इसकी जानकारी सरैयाहाट थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी हेतु टीम गठित की गई. छापेमारी के दौरान बाइक से अवैध गांजा के साथ विनोद कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि विनोद कुमार देवघर जिला का रहने वाला है. पुलिस द्वारा विनोद कुमार के पास से लगभग 2 किलोग्राम अवैध गांजा और इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपने एक सहयोगी का भी नाम बताया जो दुमका के सरैया बस्ती का रहने वाला बाबूलाल मंडल है. पुलिस ने जब बाबूलाल के घर पर दबिश दी तो वह फरार मिला लेकिन उसके घर से भी 2 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि बाबूलाल ही इस धंधे का मास्टर माइंड है और विनोद उसी से गांजा खरीद कर उसे अन्य जगह बेचने जा रहा था. जिसके बाद सरैयाहाट पुलिस द्वारा तस्कर को जेल भेज दिया है.
इन अधिकारियों के नेतृत्व में की गई छापेमारी
छापेमारी टीम में शामिल एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र, थाना प्रभारी सरैयाहाट विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार साहा अनुसंधानकर्ता, जमीदार बाबूधन टूडू, प्रदीप बाखला, हवलदार वकील यादव, आरक्षी संजय कुमार, चौकीदार पृथ्वी लाल बेसरा, दिनेश मिर्धा शामिल थे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+