रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र की शुरुआत 28 जुलाई से होना है. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. विधानसभा सत्र का अच्छे तरीके से संचालन हो सके. इसे लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. लेकिन बैठक से विपक्षी दल ने दूरी बनाए रखा.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में सत्र अच्छे तरीक़े से चल सके. इसे लेकर आज की बैठक की गई है. सदन की कार्रवाई चलती है तो जनता के मुद्दे का हल निकलता है. सभी सदस्य भी सदन की कार्रवाई चलने में सहयोग करते है. उम्मीद है कि इस बार भी सत्र में सभी लोग मिल कर शांतिपूर्ण चलाने में सहयोग करेंगे.
शीतकालीन सत्र के दौरान भी शामिल नहीं हुआ था विपक्ष
बता दे कि बजट और शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्ष बैठक में शामिल नहीं हुआ था. अगर बात मॉनसून सत्र की करें तो विपक्ष पूरी तरह से सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है. विपक्ष राज्य की विधि व्यवस्था और बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दों को लेकर सरकार पर सवाल करेगा. फिलहाल प्रतीत हो रहा है कि सदन चलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन