रांची(RANCHI) - जमीन घोटाला मामले में कई लोग अभी सलाखों के पीछे हैं.इनमें से एक सत्ता के गलियारे में रसूख वाला पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश भी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसे पर उसे पर प्रवर्तन निदेशालय का मुकदमा चल रहा है. प्रेम प्रकाश ने पीएमएलए की विशेष अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी. इसमें सुनवाई हो चुकी है.बुधवार को इस पर फैसला भी आ गया है.फैसला प्रेम प्रकाश के खिलाफ गया है.उसे जमानत नहीं मिली है यानी उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है.
मामले को जानिए विस्तार से
सत्ता की गलियारे का रसूखदार माना जाने वाला प्रेम प्रकाश फिलहाल ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में है. अवैध खनन मामले में प्रेम प्रकाश पहले से ही जेल में बंद है. उसके बाद रांची के चेशायर होम की एक एकड़ के फर्जी निबंधन और नामांतरण के मामले में भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसलिए ईडी ने प्रेम प्रकाश को भी अभियुक्त बनाया है. प्रेम प्रकाश ने जमीन घोटाला मामले में ही जमानत याचिका विशेष अदालत में दाखिल की थी. जिसे विशेष अदालत में सुनवाई के बाद खारिज कर दिया.
जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन समेत अन्य लोग हैं जेल में
मालूम हो कि सेना की जमीन और चेशायर होम रोड में एक जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में कुल 14 लोग जेल में हैं.जिसमें रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी हैं. प्रेम प्रकाश अवैध खनन मामले में जेल में है.लेकिन इस जमीन घोटाला मामले में भी वह अभियुक्त है. प्रेम प्रकाश भी 25 अगस्त 2022 से जेल में बंद है.