टीएनपी डेस्क: दो राज्यों की पुलिस ने मिलकर भ्रूण जांच के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. झारखंड के कोडरमा जिले से गर्भवती को भ्रूण जांच के लिए बिहार के रजौली स्थित एक जांच घर में भेजा जाता था. यहां मोटी रकम लेकर भ्रूण जांच के बाद लड़का-लड़की का पता लगाया जाता था. कोडरमा जिला प्रशासन को लेकर इसकी सूचना मिल रही थी. जिले से सटे पड़ोसी राज्य बिहार के नवादा जिला के रजौली, सिरदला समेत अन्य स्थानों पर कोडरमा की गर्भवती का भ्रूण जांच मोटी रकम लेकर किया जा रहा है. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया और जांच घर में भ्रूण जांच करते एक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ा गया. इस दौरान एक एजेंट रजौली स्थित सिरदला के शिवम् अल्ट्रासाउंड सेंटर ले गया. इसमें एक व्यक्ति द्वारा गर्भवती की भ्रूण की जांच करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. इस दौरान अल्ट्रासाउंड संचालक और एजेंट फरार होने में सफल रहे.
झारखंड के कोडरमा से गर्भवती को भ्रूण जांच के लिए भेजा जाता था बिहार,दो राज्यों की पुलिस ने मिलकर किया रैकेट का भंडाफोड़

Published at:13 Apr 2025 07:26 AM (IST)