देवघर(DEOGHAR):झारखंड का सबसे हॉट लोकसभा सीट गोड्डा है. जहां पूरे राज्यवासियों की नज़र बनी हुई है.बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चौथी बार निशिकांत दुबे 10 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वही इनके विरोधी के रूप में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी बने प्रदीप यादव 13 मई को नामांकन करेंगे.दोनो प्रत्याशियों द्वारा इनदिनों चलाया जा रहा तूफानी जनसंपर्क अभियान से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया है.
कार्यकर्ता और समर्थको उपस्थिति से गदगद है प्रदीप
संताल परगना के तीनों सीट यानी राजमहल, दुमका और गोड्डा में मतदान अंतिम चरण यानी 1 जून को होना है.गोड्डा लोकसभा की बात करें तो इसके अंतर्गत गोड्डा का तीन विधानसभा महगामा, गोड्डा और पोड़ैयाहाट आता है, जबकि देवघर का दो विधानसभा मधुपुर और देवघर आता है वही दुमका जिला का जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा में आ जाता है. बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव द्वारा लगातार सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने की कोशिश कर रहे है. जहां एक ओर निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि वो इस बार झारखंड में सर्वाधिक मत से जितने जा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ इनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रदीप यादव के जनसंपर्क अभियान में जुटने वाली भीड़ देख गदगद हो रहे हैं. प्रदीप यादव ने कहा कि उनके 30 साल के राजनीतिक जीवन में उनके पक्ष में ऐसा माहौल कभी नही बना. प्रदीप यादव ने कहा कि जो उपस्थिति और लोगों का समर्थन इंडिया गठबंधन को मिल रहा है, वैसे में बड़ी अंतर से गोड्डा लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. इन्होंने कहा की कार्यकर्ता और समर्थक उत्साहित और ऊर्जावान है.13 मई को नामांकन के दिन जो भीड़ उमड़ेगी उसी दिन जीत का प्रमाण हो जाएगा.
इंडिया गठबंधन का पलड़ा भारी
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव ने कहा है कि सभी घटक दलों का भरपूर समर्थन और सहयोग उन्हें मिल रहा है.किसी के अंदर कोई नाराज़गी नही है सभी एकजुट होकर उनका साथ दे रहे हैं. गोड्डा लोकसभा का समीकरण देखने से यही लगता है की गठबंधन का पलड़ा बहुत भारी है.लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आता है, जिसमे 4 सत्तारूढ़ दल के बाकी दो बीजेपी के विधायक है.महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह है जो अपने क्षेत्र में लगातार बनी रहती है.वही गोड्डा और देवघर विधानसभा के विधायक बीजेपी के अमित मंड़ल और नारायण दास है.जबकि मधुपुर के विधायक राज्य के मंत्री हाफिजुल हसन है और जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख सूबे के कृषि मंत्री है. खुद प्रत्याशी प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट के विधायक है.पूरे समीकरण को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन का पलड़ा काफी भारी है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा