बोकारो (BOKARO) : जहां एक तरफ देश बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों की आम जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही. चंद्रयान, G 20 जैसी बड़ी कामयाबी तो मिल गई मगर ये बाहर से दिखने वाली चमक के पीछे काफी अंधेरा भी है. वो नाकामयाबी जो सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है. मगर सचाई छुपने वाली नहीं. बोकारो के सड़क का ये हाल सरकार को पोल खोल रहा है . बता दें कि बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर-गोमिया मुख्य सड़क में कई जगह दशा इतनी खराब है कि यहाँ चलना तक मुश्किल है. सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन चुके हैं. बारिश के दिनों में इस सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है. बारिश के पानी से सड़क पर बने हुए गड्ढे भर जाते हैं,और गड्ढों में पानी भरे होने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है.
गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे लोग
बता दें कि होसिर के तेतरियाटांड़ स्थित मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। थोड़े से बारिश में ही इन गड्ढों में पानी भर जाता है,गड्ढों में पानी भरे होने के कारण सड़क का पता ही नही चलता है,जिसका खामियाजा सड़क पर से आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है. कई बार लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते हैं.
नदी में भी गिर रहे लोग
यही हाल होसिर-गोमिया मुख्य सड़क पर बने बोकारो नदी पुल का है. इस पुल पर भी कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. थोड़े से बारिश होने से ही इन गड्ढों में पानी भर जाता है. विडंबना देखिए कि इस पुल के दोनों किनारों पर बचाव रैलिंग भी नही है. कई बार लोग इन गड्ढों में गिर भी जाते हैं, वहीं कई बार लोग गड्ढों से बचने के लिए किनारों पर चले जाते हैं, और किनारों पर रैलिंग नही होने के कारण नदी में भी गिर जाते हैं.
सड़क आवागमन के लिए परेशानी का सबब
सड़क की इस स्थिति से लोगों में काफी नाराजगी हैं. लोगो के अनुसार वे कई बार संबंधित अधिकारियों के पास गुहार लगा चुके हैं, इसके बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है. वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता. सड़क पर पानी भरे गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं. यह सड़क आवागमन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
सख्त कार्यवाही की मांग
वहीं इस संबंध में गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि उक्त सड़क रोड़ कंस्ट्रक्शन डिवीजन का है. अभी इस सड़क की मरम्मती हुए छह महीने भी नही हुए हैं. पहले बरसात में ही इस सड़क मरम्मती कार्य का पोल खुल गया है. संवेदक के द्वारा इस सड़क का घटिया तरीके से मरम्मती कराने का कार्य किया गया है. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि उक्त सड़क की मरम्मती शीघ्र कराएं साथ ही उक्त संवेदक पर सख्त से सख्त कार्यवाही भी करें.
संजय कुमार की रिपोर्ट