पलामू (TNP Desk) : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम के खिलाफ पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. उन्हें बाहरी बताकर जगह-जगह पर बैनर व पोस्टर लगा दिया गया है. जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के राजहरा में सड़क किनारे झोपड़ीनुमा जगह पर सांसद की तस्वीर लगी हुई पोस्टर लगाया गया. पोस्टर में लिखा गया है विष्णु दयाल राम मुर्दाबाद, पलामू में बाहरी सासंद नहीं चलेगा, क्षेत्रीय उम्मीदवार की घोषणा करो, बाहरी भगाओ स्थानीय को उम्मीदवार बनाओ, नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतकर सो जाने वाला उम्मीदवार पलामू को नहीं चाहिए, फर्जी जाति प्रमाण पत्र उम्मीदवार नहीं चलेगा, मोदी तुमसे बैर नहीं, बाहरी बीडी राम की खैर नहीं के नारे लिखे गए हैं. साथ ही पोस्टर में लिखा है कि झारखंड अनुसूचित जाति का इकलौता पलामू लोकसभा सीट है.
बीडी राम पर बाहरी होने का लगा ठप्पा
झारखंड के पूर्व डीजीपी बीडी राम पलामू लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर लगातार दो बार संसद पहुंचे हैं. अब तीसरी बार भाजपा ने उनको लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव के एलान से पहले उनपर बाहरी होने का ठप्पा लग गया है. चुनाव से पहले बीडी राम के खिलाफ जगह-जगह पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. इस पोस्टर से पलामू संसदीय क्षेत्र में राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टी लगातार विष्णुदयाल राम के खिलाफ सियासी बान छोड़ रहे हैं. विपक्षी पार्टी का कहना है कि पिछले दस साल से बीडी राम ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. यहां सिंचाई और पेयजल मुख्य समस्या है जिसका निराकरण वे नहीं कर पाए हैं.
घूरन राम को लगा बड़ा झटका
कुछ दिन पहले ही पूर्व सांसद घूरन राम राजद का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. जिस वक्त घूरन राम बीजेपी ज्वाइन कर रहे थे, उस वक्त पार्टी के बड़े-बड़े नेता व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. कयास भी लगाया जा रहा था कि इस बार भाजपा बाहरी को नहीं स्थानीय को टिकट देगी. लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी उस वक्त झारखंड के 14 में से 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई. उसी समय पूर्व सांसद घूरन राम को बहुत बड़ा झटका लगा. क्योंकि पलामू से घूरना राम की जगह फिर से बीडी राम पर ही पार्टी ने भरोसा जताया और उन्हें टिकट दे दी गई. उसी समय से भाजपा के अंदर विरोध का स्वर उठने लगे. पार्टी के नेता बीडी राम के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया.
भाजपा के अंदर गुस्सा बन रहा ज्वाला
सांसद बीडी राम के खिलाफ बीजेपी के अंदर उबाल है. स्थानीय नेता उनके खिलाफ मुखर होकर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. पार्टी के अंदर ही कई गुट बन गए हैं. सभी गुटों के अपने-अपने दावे हैं. ऐसा लगता है कि आने वाले चुनाव में कहीं यही दावे बीडी राम पर भारी न पड़ जाए. क्योंकि पार्टी के नेता ये चाहते थे कि यहां से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है यह सीट
सांसद वीडी राम को भाजपा का तीसरी बार कैंडिडेट बनाया गया है. सांसद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच पोस्टर लगाए जाने से भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों में इसकी हर तरफ चर्चा है. बता दें कि पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के 14 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. यह निर्वाचन क्षेत्र पूरे गढ़वा जिले और पलामू जिले के कुछ हिस्से को कवर करता है.