रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता तैयारियां की जा रही है. अंतिम चरण में 38 सीटों पर हो रहे चुनाव पर 14,218 मतदान केंद्र है. इनमें कुछ को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्र घोषित किया गया है. इन केन्द्रों में मतदान के दिन विशेष निगरानी रखी जा रही. दरअसल शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सख्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक की देख रेख में इन केंद्रों पर मतदान किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की हिंसा चुनाव प्रक्रिया में खलल न डालें.
संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान
संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया गया चयन जिसमें वह केंद्र शामिल है, जहां पूर्व में चुनावी हिंसा मतदाताओं का डर को देखी गई है यहां मतदान केन्द्रों पर पुलिस के पुख़्ता तैनाती की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
मतदान केन्द्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर बनाए जा रहें नजर
- सभी वोटिंग सेंटर रूम को CCTV की निगरानी में रखा गया है. सभी मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए गए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए जा सके. साथ ही पुलिस अधीक्षक टीम की ओर से कैमरों के जरिए केंद्र की लगातार निगरानी रखी जाएगी.
- सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती तय की गई है. पुलिस कर्मियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत अधिकारियों को दे.
- मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसे लेकर भी विशेष ध्यान दिए जा रहे हैं. दरअसल लोगों समस्या से बचाने के लिए सभी बूथों पर हेल्पलाइन सेवाएँ सक्रिय किए गए है.
- हेल्पलाइन नंबर के जरिये मतदाता अपनी शिकायतों का समाधान कर सकेंगे. साथ ही पुलिस के अतिरिक्त टीम को भी रिजर्व रखी जाएंगी. ताकि आवश्यकता रहने पर त्वरित रूप से तैनात किया जाए.
.jpg)