रांची(RANCHI): झारखंड में लोकसभा चुनाव 13 मई से चार चरणों में होना है एवं चुनाव की तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है. मालूम हो कि झारखण्ड में लोकसभा चुनाव को लेकर NDA ने अपने 14 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. और अब भाजपा प्रचार क़ी तैयारी में भी जुट गई हैं. लेकिन वहीं दुसरी ओर अभी तक झारखण्ड में कांग्रेस ने हज़ारीबाग खूंटी और लोहरदगा सीटों से ही अपनी प्रत्याशी की घोषणा की व बांकि के सीट पर उम्मीदवारों को लेकर इंडी गठबंधन अभी भी मथंन ही कर रही हैं.
दरसल इंडी गठबंधन की उम्मीदवारों को घोषित करने क़े लिए ताल मेल ही नहीं बन रहा हैं. सीट शेयरिंग को लेकेर आपसी सहमति न होने पर इसका सीधा असर आगामी चुनाव पर भी देखा जा सकता हैं. बता दे की झारखण्ड में कांग्रेस सात सीटों सें अपनी उम्मीदवार उतारना चाहती हैं, और राजद चतरा और पलामू दो सीटों से वहीं जेमम पांच सीटों से अपनी उम्मीदवार खड़ा करना चाह रही हैं. लेकिन कांग्रेस राजद को एक ही सीट देना चाहती हैं कांग्रेस का कहना है कि राजद पलामू से अपनी उम्मीदवार उतारे या फिर चतरा से और वहीं राजद अपनी जिद में है कि हम दोनों सिटों से अपनी उम्मीदवार उतारेगें कही न कही यहीं सारा राजनीतिक पेंच फंसा हुआ हैं.
जिस कारण अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है....और इन सभी विषयो को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर झारखंड से दिल्ली आना जाना कर पार्टी क़े आलाकमान से लगातार मुलाक़ात कर रहें है, एवं कई बार पार्टी क़े आलाकमान व झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में बैठक भी की हैं. लेकिन अभी तक बैठक का कोई रिज्लट निकल कर सामने नहीं आया और कही न कही इसका सीधा फायदा NDA को होता हुआ नजर आ रहा है.