रांची(RANCHI): कांग्रेस के नेता हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर विवादों में रहते हैं. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जेलेश्वर महतो का बयान खूब वायरल हो रहा है. एक मंच से सीधे पूर्व मंत्री एक जाति को ललकार रहे हैं.वह मंच से भाषण देते हुए इतना उत्तेजित होते हैं कि वह सीधे (Automated) कसाई खाने का कनेक्शन ब्राह्मण जाती से जोड़ दिया. इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा कर दिया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जलेश्वर महतो का बयान सीधे सनातन धर्म के विरोध में हैं. यह बयान ब्राह्मण विरोधी हैं. आखिर कैसे उन्होंने इतना नीच बयान दिया. जैसेलेश्वर महतो ने जो कहा कि ऑटोमैटिक कसाई खाना ज़्यादतर ब्राह्मण का है. इससे सनातन धर्म का अपमान हुआ है. ऐसे लोग जाति का कार्ड खेल कर अपनी राजनीति करते हैं.किसी भी समाज पर ऐसा प्रहार बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जाती वाद कार्ड खेल कर एक लड़ाने की बात करते हैं. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रतुल शाहदेव ने तो जेलश्वर महतो की अविलंब गिरफ़्तारी की भी मांग की है.