रांची(RANCHI): झारखंड में ठंड कड़ाके की पड़ रही बावजूद सियासी पारा काफी गर्म है. हर ओर अलग अलग चर्चा शुरू हो गई है. ऐसा लग रहा है कि नया साल झारखंड की राजनीति में साथ भूचाल लेकर आया हो.सीएम के बदलने की भी चर्चा खूब हो रही है. इस बीच भाजपा भी राज्य सरकार पर हमलावार हो गई है. भाजपा अब सीएम पर 70 हजार करोड़ की लूट का आरोप लगा रही है. साथ ही जल्द कुछ बड़ा होने का दावा कर रही है.सीएम के चेहरे बदलने से लेकर कयामत के रात का जिक्र कर रही है.
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य में हर तरफ लूट मची हुई है. चार सालों में सरकार ने पत्थर कोयला, बालू, शराब और जमीन को लूट लिया. सरकार में बैठे अधिकारी सरकार के संरक्षण में राज्य को खोखला कर चुके है. लेकिन जब पानी सर से उपर हो जाता है तो परिणाम भी सामने आता है. इस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है. अब कार्रवाई होगी तो जनता के सामने सब कुछ साफ दिखेगा. कानून की दुहाई देने वाले सीएम खुद इसकी धज्जियां उड़ा रहे है. लेकिन कब तक बचेंगे,जो गलत होता है उसे अंजाम भुगतना पड़ता है.
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य के मुखिया के लिए कयामत की रात है.राज्य में लूट मचाया,अब ईडी की कार्रवाई हो रही है तो भाग रहे है. आखिर जब कुछ किया नहीं तो फिर भाग क्यों रहे है. ईडी के सवालों का जवाब दीजिए. लेकिन इन्हे खुद पता चल गया की फस चुके है तो विधायक दल की बैठक बुला कर कल्पना सोरेन को सत्ता की बागडोर देने की तैयारी है,जो विधायक भी नहीं है.ऐसे में साफ है कि सिर्फ आदिवासी मूलवासी की दुहाई सीएम देते है. पार्टी में कई ऐसे विधायक है जो आदिवासी मूलवासी है. राजनीति का इतिहास भी लंबा रहा है,बावजूद सत्ता अपने परिवार के पास रखने की तैयारी है.