रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी बयानबाजी तेज है. झारखंड के दौरे पर लगातार केंद्रीय नेता पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे झारखंड के दौरे पर थे. इस दौरे पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के चेहरे में चिलमन है, कांग्रेस के चरित्र में दोहरा चरित्र है. इस चिलमन को बेनकाब करेंगे. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग भारत को तोड़ने वाले लोग है और ये भारत जोड़ने का ढोंग कर रहे हैं. ये लोग साहिबगंज और पाकुड़ में सभा कर रहे हैं, इस जगह पर अवैध माइनिंग जमकर हुई है. जब राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड दौरे पर आए तो उम्मीद थी कि रुबिका पहाड़िया, रूपा तिर्की, संध्या टोपनो के बारे में बोलते, लेकिन दुर्भाग्य से वह ऐसे पार्टी के अध्यक्ष हैं, जिन्होंने देश को कमज़ोर करने का काम किया है.
नेहरू ने देश को दो फाट में बांट दिया
उन्होंने आगे कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ और उस समय देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बने. प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को दो फाट में बांट दिया. इतना ही नहीं POk भी पाकिस्तान को दे दिया. हमारी सरकार आयी तो हमने कश्मीर में से धारा 370 को हटाया, ये लोग तो कश्मीर के मुद्दे को UNO में लेकर चले गए थे.
उन्होंने कहा कि भारत का एक बड़ा हिस्सा चीन के पास है. चीन करीब 38 हज़ार वर्ग किलोमीटर को कब्जे में लिए हुए है. जब इस मामले में लोहिया जी ने सदन में उठाया था, तब प्रधानमंत्री नेहरू ने बेतुका बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह भूमि कोई काम की नहीं है.
कश्मीर के लाल चौक पर कोई जाने को तैयार नहीं था. लाल चौक पर पहले भाजपा ने झंडा फहराया था. अब राहुल गांधी भी वहां गए, उन्हें प्रधानमंत्री को श्रेय देना चाहिए कि धारा 370 को हटा कर कश्मीर को जन्नत बनाया.
ये लोग संविधान की बात करते हैं जिन्होंने 955 बार चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया
उन्होंने कहा कि देश में संविधान से बड़ा कुछ नहीं है. ये लोग संविधान की बात करते हैं जिन्होंने 955 बार चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का काम किया है. ये वही सरकार है जिसने आपातकाल लगा कर लाखों लोगो को कैद कर दिया था. जब सिख के साथ दंगा हुआ तो ये लोग बयान दे रहे थे कि बड़े लोगों की हत्या के बाद ऐसा होता रहता है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सभी देश विरोधी लोग राहुल के साथ खड़े थे. जो तमिलनाडु को अलग देश की मांग कर रहे थे वह इनके साथ था. यही वह राहुल गांधी हैं जिसने हमारे जाबांज जवानों के एयर स्ट्राइक का सबूत मांग कर रहे थे. इन लोगों ने हमारे सेना पर सवाल खड़ा किया. भारत जोड़ो यात्रा में वहीं लोग शामिल हुए जो JNU में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग साथ चले.
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस स्थान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रोग्राम हुआ है, वहां पूरी तरह से बांग्लादेश के घुसपैठियां रहते हैं. ये लोग अपने वोट बैंक के लिए देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ये लोग अवैध तरीके से झारखंड़ में रह रहे हैं. कांग्रेस के लोग आदिवासियों के बीच नहीं जाना चाहते, इन्हें आदिवासी से डर लगता है. कांग्रेस के लोग झारखंड में आदिवासियों की जमीन लूट कर बेच रहे हैं. इसे रोकने के लिए कुछ नहीं हो रहा है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची