रांची(RANCHI): झारखंड में सियसी तपिश बढ़ी हुई है. UPA के सभी विधायक देर रात तक CM आवास में डटे रहे. फिर अब दोपहर विधायकों का जुटान CM आवास में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई पूछताछ मामले में सभी विधायकों के साथ चर्चा की जाएगी. इसके बाद सभी विधायकों को उनके क्षेत्र विदा कर दिया जाएगा. किसी भी स्तिथि से निबटने के लिए सभी विधायक तैयार है. अगर फिर मुख्यमंत्री Hemant Soren को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा,तो फिर सभी विधायक रांची में जुटेंगे.
बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को ED दफ्तर में नौ घंटे पूछताछ चली थी. इस पूछताछ के दौरान झारखंड की राजनीति रात तक काफी गर्म दिखी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब तक ED कार्यालय में रहे सीएम आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं विधायकों का जमावड़ा सीएम आवास के अंदर रहा.अब विधायक अपने अपने क्षेत्र लौट जाएंगे. वहीं कार्यकर्ताओं को भी वापस लौटने को कहा गया है. गुरुवार दिन भर रांची की सड़कों पर झामुमो कार्यकर्ता दिख रहे थे. सीएम आवास से लेकर मोरहाबादी मैदान तक कार्यकर्ताओं का हुजूम दिख रहा था. झारखंड के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता रांची पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पहले तीन नवंबर को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उस दिन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का हवाला दे कर वह ED दफ्तर नहीं गए थे. जब ईडी ने दोबारा समन भेजा तब मुख्यमंत्री 17 नवंबर को ईडी दफ्तर पहुंच गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी दफ्तर में साहेबगंज जिले में हुए एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में पूछताछ की गई है.