रांची : लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम में कौन संसद पहुंचेगा और कौन नहीं ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. क्योंकि सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. झारखंड की 14 सीटों पर एनडीए ने सभी क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं इंडिया गठबंधन ने 12 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है. दो सीटों पर अभी नहीं हुआ है. वहीं झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होगा. इसके लिए नामांकन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा शपथ पत्र जमा करना होता है, जिसमें उनकी जानकारी होती है. शपथ पत्र में आय, संपत्ति, देनदारी, उम्र, शिक्षा सहित अन्य की जानकारी देना अनिवार्य है. अगर इसमें कहीं त्रुटि होती है तो नामांकन रद्द कर दिया जाता है. हम उन प्रत्याशियों की शिक्षा के बारे में बता रहें हैं जिनकी घोषणा पार्टियों ने की है.
एक ही क्षेत्र से दो एमबीए डिग्री उम्मीदवार चुनाव के मैदान में
झारखंड से दो ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है. एक प्रत्याशी डॉक्टरेट भी है, बांकी के पास अन्य डिग्री है. गोड्डा से तीन बार के सांसद रहे निशिकांत दुबे इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने उन्हें गोड्डा से उम्मीदवार बनाया है. उनके पास एमबीए की डिग्री है और डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है. वहीं कांग्रेस ने महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को गोड्डा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह पहली बार लोकसभा चुनाव के रण में उतरी हैं. अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो वो भी एमबीए पास प्रत्याशी हैं. दोनों ही उम्मीदवार एक ही गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं.
झारखंड के चार उम्मीदवार हैं पोस्ट ग्रेजुएट
पिछले चुनावी हलफानामों के अनुसार झारखंड के चार उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वहीं आठ प्रत्याशी ग्रेजुएट, सात 12वीं और तीन उम्मीदवारों ने 10वीं की पढ़ाई की है. जो चार प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट हैं उनमें कोडरमा से भाजपा के अन्नपूर्णा देवी, माले के विनोद सिंह है. सिंहभूम से गीता कोड़ा, लोहरदगा से सुखदेव भगत हैं. झारखंड के आठ उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं. इनमें रांची से संजय सेठ, पलामू से विष्णु दयाल राम, गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग से मनीष जायसवाल, जय प्रकाश पटेल, राजमहल से ताला मरांडी, धनबाद से अनुपमा सिंह और चतरा से केएन त्रिपाठी हैं. आठ उम्मीदवारों ने 12वीं तक पढ़ाई की है. उनमें खूंटी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा, कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा, जमशेदपुर से विद्युतवरण महतो, दुमका से सीता सोरेन, नलिन सोरेन, लोहरदगा से समीर उरांव, धनबाद से ढुल्लू महतो, राजमहल से दो बार के सांसद व झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा हैं. वहीं झारखंड के दो ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है. उनमें गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो, सिंहभूम से जोबा मांझी है, जिन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की है.