पलामू(PALAMU):रामनवमी पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने हुसैनाबाद के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीओ प्यूष सिन्हा, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने किया.
एसडीओ प्यूष सिन्हा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के निर्धारित मार्ग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा.अधिकारियों ने जुलूस के मार्ग का भी निरीक्षण किया. जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले अस्थायी अवरोध को हटाने का दिया निर्देश संबंधित लोगों को दिया है.
एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि जुलूस के दौरान मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के अलावा चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों को सरकार और चुनाव आयोग की गाइड लाइन से अवगत करा दिया गया है. इसका पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ व एसडीपीओ ने बीती रात झारखंड बिहार बॉर्डर नबीनगर रोड में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. उन्होंने देर सोमवार की देर शाम एसडीओ व एसडीपीओ ने हुसैनाबाद शहर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण भी किया. रामनवमी अखाड़ा समिति के लोगों के साथ जुलूस को लेकर विचार विनर्श भी किया. साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके अलावा जुलूस के दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.
उधर हैदरनगर के पुराना थाना से एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व ने फ्लैग मार्च निकाला गया. जो मुख्य बाजार के विभिन्न गली मोहल्लों से गुजरते हुए पुनः पुराना थाना के समीप संपन्न हो गया. इस बीच एसडीओ प्यूष सिन्हा व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने रामनवमी जुलूस के मार्ग का भी निरीक्षण किया. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने जुलूस के दिन रेलवे गुमटी से बाजार जाने वाले पथ से मछली मुर्गा दुकान हटाने के साथ साथ अन्य अवरोधों को हटाने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ विश्वप्रताप मालवा के अलावा हैदरनगर थाना पुलिस मौजूद थे.