रांची (RANCHI) नए वर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजधानी रांची में 68 जगह ऊपर पुलिस पदाधिकारी तैनाती की गई है. रांची में 26 ऐसे पर्यटक स्थल हैं .जहां शनिवार से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी की तैनाती सुबह 7:00 बजे से हो जाएगी. सुरक्षा में इन अधिकारियों को 5 जनवरी तक तैनात रहना है. इसके अलावा थाना क्षेत्र नियमित गश्त और सिटी कंट्रोल लगातार वस्तु स्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी. कंट्रोल रुम में शनिवार से ही पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों, जरुरी उपकरण, पारा मेडिकल स्टाफ और और जीवन रक्षक दवाओं के साथ 4 एंबुलेंस भी तैनात रहेंगे.
इन स्थानों पर की गई है तैनाती
जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले के कांके डैम, रॉक गार्डेन, सिदो कान्हो पार्क, मछली घर, नक्षत्र वन, हटिया डैम, हुंडरू फॉल दशम फॉल देवड़ी मंदिर के दर्शन सीताफल गौतम धारा रुक्का डैम जोन्हा फॉल ऑक्सीजन पार्क ओल्ड जेल परिसर में भेजा मुंडा पार्क स्वर्णरेखा मोटा मगरमच्छ प्रजनन केंद्र जैविक उद्यान, ओर मांझी, फन कैसल, पार्क डोरंडा, श्री कृष्णा पार्क, पहाड़ी मंदिर टैगोर हिल धुर्वा डैम और पिथोरिया घाटी में भी दंड अधिकारियों के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे.
बिना लाइफ जैकेट की अनुमती नहीं
डैम नदी और जलप्रपात में बिना लाइफ जैकेट के किसी भी सैलानी को नाव की सवारी और वोटिंग की अनुमति नहीं है. इसके अलावा गहरे जल स्तर स्थल वाले स्थलों के पास स्नान करने और वहां तक जाने पर भी रोक लगाया गया है.
शराब पीकर चलाने वालों की खैर नहीं
नए साल में शराब पीकर अगर कोई गाड़ी चलाता मिला तो उसकी भी खैर नहीं होगी. इसके लिए ड्रंकन ड्राइव के अलावा अलग से जांच अभियान चलाया जाएगा,साथ ही निर्देश दिए गए हैं, ड्राइविंग करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी. महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्व पर अधिकारी की विशेष नजर रहेगी.