बेंगलुरु(BANGALORE): महिंद्रा ऐंड महिंद्रा टेक कंपनी में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है. देशभर में चर्चित इस कांड को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दहेज प्रताड़ना से जुड़े मामले में अतुल सुभाष ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. इस मामले में आरोपी उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन लोगों को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष मामले में बेंगलुरु पुलिस कुछ और लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
बेंगलुरु पुलिस ने किस तरह अतुल सुभाष कांड के आरोपियों को पकड़ा
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष बेंगलुरु में रहते थे. वे अपनी पत्नी से प्रताड़ित थे यहां तक की ससुराल वाले भी उसे परोक्ष रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. पति- पत्नी के बीच विवाद कोर्ट में भी लंबित था. लगभग डेढ़ साल से वे कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. 9 दिसंबर को उन्होंने 40 पेज के सुसाइड नोट में और एक वीडियो संदेश में अपनी खुदकुशी का कारण और आरोप के बारे में बताया था.
बेंगलुरु पुलिस ने मराट हाली थाना में दर्ज मामले में अनुसंधान के आलोक में चार लोगों को आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने का कांड दर्ज किया था. बेंगलुरु पुलिस की अलग-अलग टीम ने छापेमारी शुरू की. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. वहीं निकिता सिंघानिया की मां और अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और निकिता के भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. सभी को ट्रांसिट डिमांड पर बेंगलुरु ले जाया गया है.